Rehearsal For Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज

0
106
पीटी शो में भाग लेते स्कूली बच्चे।
पीटी शो में भाग लेते स्कूली बच्चे।
  • अंतिम अभ्यास में उपायुक्त मोनिका गुप्ता फहराएंगी तिरंगा
  • पीटी व डंबल लेजियम शो में 2000 बच्चे लेंगे भाग

Aaj Samaj (आज समाज), Rehearsal For Republic Day, नीरज कौशिक, नारनौल :
स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) तिरंगा फहराएंगी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न टुकड़ियां भाग लेंगी। गणतंत्र दिवस के लिए आज आईटीआई में सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया।

सांस्कृतिक टीमों के चयन के दौरान एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डॉ. मंगल सेन ने सभी स्कूल इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व होता है। गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में सभी सांस्कृतिक टीमें अपना अभ्यास लगातार जारी रखें।

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रयोग में लिए जाने वाले तिरंगे झंडो को सम्मान के साथ फहराया जाए। इस दौरान तिरंगे के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।

इसके अलावा उन्होंने पीटी व डंबल लेजियम शो का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पीटी व डंबल लेजियम शो के दौरान सभी विद्यार्थियों में एकरूपता होनी चाहिए। इस बार पीटी व डंबल लेजियम शो में लगभग 2000 बच्चे शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न भागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इसको लेकर विभाग अपनी झांकियां को तैयार करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें  : SDM Harshit Kumar IAS Mahendragarh: एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम को लाइव देखने करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग दी भाईचारे की मिसाल

Connect With Us: Twitter Facebook