Regular leave of soldiers who did not return to duty due to lockdown: लॉकडाउन के कारण ड्यूटी पर वापस नहीं पहुंचे सैनिकों की नियमित की गई छुट्टी

0
292

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने लोगों से अपील की थी वे जहां हैं वहीं रहें। इस दौरान बस, ट्रेन, विमान सेवाओं पर रोक लग गई थी। इन सबके बीच छुट्टियों पर घर गए सेना के जवान भी अपने समय सेयूनिट नहीं लौट पाए थे जिनके लिए आज आदेश जारी किया गया। सैन्य मामलों के विभाग ने ऐसे जवानों की छुट्टी को नियमित कर दिया है। चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, मुझे सेना, नौसेना और वायु सेना के कर्मियों के संबंध में विशेष आकस्मिक अवकाश के रूप में भारत सरकार या सेवा मुख्यालय के आदेशों के कारण लॉकडाउन के कारण अनुपस्थिति की अवधि को नियमित करने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश है। यह पत्र तीनों सेना के प्रमुखों को सोमवार को जारी किया गया। पत्र में कहा गया है, जवानों को उनके पद के हिसाब से आवंटित परिवहन के सबसे तेज माध्यमों के उपयोग करने की अनुमति दी जाती है, ताकि लॉकडाउन हटने के बाद जल्द से जल्द वे अपने यूनिट में वापसी कर सकें।