Punjab News : पंजाब में सोमवार से शुरू होंगी बिना एनओसी की रजिस्ट्रियां : मुंडिया

0
278
झगड़ा रहित इंतकाल के निपटारे में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
झगड़ा रहित इंतकाल के निपटारे में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

राजस्व, आवास निर्माण, शहरी विकास मंत्री ने अपने विभागों का रोडमैप प्रस्तुत किया

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के माल, भवन निर्माण, शहरी विकास और जल आपूर्ति व स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने रियल एस्टेट सम्मेलन के दौरान अपने विभागों का रोडमैप प्रस्तुत करते कहा कि राज्य में योजनाबद्ध शहरी विकास को प्राथमिकता देने और इससे जुड़े लोगों व शहरवासियों की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।

बड़े शहरों की तर्ज पर हर शहर में अर्बन एस्टेट बनाए जाएंगे, जो अति आधुनिक नक्शे तहत बेहतर बुनियादी सुविधाओं से युक्त होंगे। इस संबंध में हर शहर का सर्वेक्षण किया जा रहा है और विभाग जल्द ही इन्हें विकसित करेगा। लंबे समय से बिना एनओसी के प्लॉट की रजिस्ट्री काम लटका पड़ा था जिस संबंधी सरकार द्वारा कानून पास कर अधिसूचना जारी की गई। 500 गज तक के प्लॉट की बिना एनओसी रजिस्ट्री होगी । 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक तीन महीने के लिए यह प्रक्रिया चालू रहेगी।

जवाबदेह सेवाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की मुख्य प्राथमिकता जवाबदेही एवं पारदर्शी सेवाएं मुहैया करवाना है। लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष कैंप विभिन्न विकास आॅथोरिटीयों द्वारा 51 प्रमोटरों/बिल्डरों को कॉलोनियों के लाइसेंस ,कंप्लीशन सर्टिफिकेट,लेटर आॅफ इंटेंट,जोनिंग प्लान,बिल्डिंग प्लान, प्रमोटर पंजीकरण प्रमाणपत्र और लेआउट प्लान आदि प्रदान किए गए। अब दूसरा कैंप 3 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें 100 से अधिक प्रमोटरों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार वायदे नहीं गारंटी देती है जो हर हाल में पूरी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Moga Bus Accident : सड़क से कई फीट नीचे गिरी रोडवेज की बेकाबू बस

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार