कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू की पंजीकरण प्रक्रिया

0
288
Registration process started for Kanwar Yatra
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने पहली बार मंगलवार को यात्री पंजीकरण व्यवस्था की शुरुआत की ताकि कांवड़ यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके। पंजीकरण प्रणाली की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, कांवड़ यात्रा को और भी सुरक्षित व सुगम बनाने की दिशा में दिल्ली पुलिस ने ठोस कदम उठाते हुए पहली बार यात्री पंजीकरण व्यवस्था की है। यात्रियों के विवरण प्राप्त होने से अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में त्वरित मदद पहुंचाने में आसानी होगी।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह कांवड़ यात्रियों के लिए 175 शिविर स्थापित करेंगी ताकि आगामी यात्रा के दौरान उन्हें किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।  कोविड-19 महामारी की वजह से करीब दो साल के अंतराल के बाद इस साल कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से 26 जुलाई के बीच होगी। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की पिछले सप्ताह हुई बैठक में फैसला किया गया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन