Yamuna Nagar News : यमुनानगर में नशा तस्कर से 50 लाख रुपए की स्मैक बरामद

0
75
Yamuna Nagar News : यमुनानगर में नशा तस्कर से 50 लाख रुपए की स्मैक बरामद
Yamuna Nagar News : यमुनानगर में नशा तस्कर से 50 लाख रुपए की स्मैक बरामद

तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
Yamuna Nagar News (आज समाज) यमुनानगर: जिला पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जब पुलिस ने तस्कर कर तलाशी ली तो उसके पास से 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है।

यूपी के रसूलपुर का रहने वाला है तस्कर

पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के निर्देश पर सीआईए वन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि सहारनपुर जिले के गांव रसूलपुर का रहने वाला इनसाद बाइक पर स्मैक की सप्लाई करने यमुनानगर आ रहा है।

तलाशी लेने पर मिली 552 ग्राम स्मैक

डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार, पुलिस टीम ने कलानौर में हाईवे पर नाकाबंदी की और आरोपी को धर दबोचा। डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत की मौजूदगी में की गई तलाशी में आरोपी के पास से 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ यमुनानगर सदर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप