Faridabad News: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों और कलाकारों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

0
68
Faridabad News: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों और कलाकारों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू
Faridabad News: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों और कलाकारों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश राज्यों को थीम स्टेट बनाया
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: अगले महीने फरीदाबाद में लगने वाले सूरजकुंड मेले में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों और कलाकारों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो लोग मेले में अपने स्टॉल लगाना चाहते हैं, उन्हें उनके लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए हरियाणा टूरिज्म की तरफ से आॅनलाइन आवेदन करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह क्यूआर कोड सूरजकुंड मेले की आॅफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ऐसे करें आवेदन

हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट की आॅफिशियल वेबसाइट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन किया जा सकता है। पहले क्यूआर कोड को स्कैन करें और फिर उसके बाद आॅनलाइन ही स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद मंजूरी दी जाएगी। बता दें कि नेशनल अवॉर्ड प्राप्त हस्तशिल्पियों व कलाकारों को स्टॉल अलॉटमेंट में प्राथमिकता दी जाएगी।

7 से 23 फरवरी तक किया जाएगा मेले का आयोजन

बता दें कि अगले महीने में 7 फरवरी से 23 फरवरी तक सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस बार सूरजकुंड मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश दो राज्यों को थीम स्टेट बनाया गया है। इसके साथ ही मेला परिसर में लगने वाले स्टॉल की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस बार मेले में 1300 स्टॉल हो जाएंगी, जबकि पिछली बार 1100 स्टॉल लगाई गई थीं।

ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप