कैथल: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण 31 जुलाई तक

0
346

मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार इस वर्ष भी फसल विविधीकरण योजना के तहत धान की बजाय पानी की बचत करने वाली फसलों की बिजाई करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि विभाग के सभी अधिकारी किसानों को धान के बजाय अन्य फसलों की बिजाई के लिए किसानों को प्रेरित करें। इस योजना के तहत किसानों को धान के स्थान पर वैकिल्पक फसलों (कपास, मक्का, दलहन, मूगंफली, तिल, ग्वार, अरण्ड, सब्जियां और फल) की बिजाई करनी होगी। इसके लिए प्रति एकड 7 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जो किसान धान की जगह चारा उगाते है या अपने खेत खाली भी रखते हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

इस योजना पर लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। किसानों की सुविधा को देखते हुए इस योजना में अब सभी किसान 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवा सकते है।