आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग जल्द कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह में चुनाव की तिथियों की घोषणा हो सकती है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने बढ़ा राजनीतिक दांव चलते हुए महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दो घोषणाओं के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इन दोनों योजनाओं का लाभ लोगों को तभी मिलेगा यदि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। ये दोनों योजनाएं महिलाओं और बुजुर्गों से संबंधित हैं। यह ऐलान रविवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को किया।

ये हैं दोनों योजनाएं

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में हमने दो योजनाओं की घोषणा की थी, एक महिला सम्मान योजना, हमारी महिलाओं की सुविधा के लिए हमने घोषणा की थी कि हम उनके बैंक खातों में 2,100 रुपये जमा करेंगे। इसका पंजीकरण कल से शुरू हो रहा है। दूसरी घोषणा संजीवनी योजना की थी। इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा।

घर-घर जाकर होगा रजिस्ट्रेशन

केजरीवाल ने कहा कि हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण करेगी। इसके लिए दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है और आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका वोट रद्द हुआ है या नहीं। वे (भाजपा) बड़े पैमाने पर वोट रद्द कर रहे हैं।

विपक्ष पहले ही कर चुका आप की आलोचना

सरकार की इन दोनों योजनाओं के बारे में विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस पहले ही सवाल उठा चुकी हैं। दोनों दलों ने आप की इन योजनाओं को चुनावी स्टंट करार देते हुए आप की आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत