- 15 दिवसीय क्षेत्रीय सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित
Aaj Samaj (आज समाज), Regional Survey Program, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के भूगोल विभाग के विद्यार्थी, शोद्यार्थी व शिक्षकों का समूह इन दिनों 15 दिवसीय क्षेत्रीय सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख क्षेत्र का भौगोलिक सर्वेक्षण कर रहा हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों में विषय की व्यावहारिक समक्ष विकसित करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन कों महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अवश्य ही इससे विद्यार्थी थ्यौरी के साथ विषय के व्यावहारिक पक्षों समझते हुए विभिन्न समस्याओं का निदान खोजने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित होंगे।
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रमुख रूप से यह यह सर्वेक्षण कार्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में आयी बाढ़ के अध्ययन हेतु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी अलग -अलग क्षेत्रों में आयी बाढ़ के कारणों को जानने तथा उसके एवं समाधान हेतु आवश्यक उपायों का अध्ययन कर रहे हैं। इस सर्वेक्षण के समन्वयक डॉ. खेराज व डॉ. सी.एम. मीणा ने बताया की जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 2014 में आयी बाढ़ के कारणों एवं उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों के अध्ययन हेतु क्षेत्र एवं उस क्षेत्र के निवासियों से विभिन्न जानकारियां जुटाई जा रही है। पिछले पांच दिनों से एम.एसी. भूगोल उत्तरार्द्व के विद्यार्थी श्रीनगर के विभिन्न भागों का अध्ययन कर रहे हैं।
- Captive Elephants Case: केरल में बंदी बनाए हाथियों की मौत मामले में याचिका पर सीजेआई नाराज
- Election Commission: राजस्थान में 23 नहीं 25 नवंबर को होगा मतदान
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook