भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र-2 का क्षेत्रीय अधिवेशन सेवा साधना केंद्र, समालखा में सम्पन्न हुआ

0
256
Regional session of Bharat Vikas Parishad North Region-2
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र-2 का क्षेत्रीय अधिवेशन सेवा साधना केंद्र, समालखा में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न स्थानों से भारत विकास परिषद की 200 शाखाओं के लगभग 3000 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अधिवेशन के प्रति कार्यकर्ताओं में बहुत अधिक उत्साह दिखा। कार्यक्रम में आए महिला, पुरुष एवं बच्चों ने अधिवेशन प्रवेश स्थल पर देशभक्ति के गीत गाते हुए और शहनाई वादन पर झूमते हुए प्रवेश किया। हरियाणा मध्य प्रांत के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अधिवेशन में सम्पर्क सहयोग, सेवा, संस्कार और समर्पण की अद्भुत व शानदार मिसाल देखने का मिली। विभिन्न स्थानों से आए भारत विकास परिषद के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभवों को साझा किया। क्षेत्रीय अधिवेशन के संयोजक शिवकुमार मित्तल व सहसंयोजक दीपक जिन्दल ने बताया कि अधिवेशन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी अति मनमोहक थी, जिसके अंदर क्षेत्र के 9 प्रान्तों की शाखाओं के कार्यो की बहुत ही शानदार तरीके से चित्रण किया गया था। क्षेत्रीय महासचिव राजकुमार अग्रवाल ने मंच संचालन बहुत ही कुशलता से किया व सभी अतिथिगण और शाखाओं से आए हुए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विजय जैन, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी, जगदीश जैन, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा ईश्वर गोयल, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी रहे।