पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रो. दलजीत कुमार को मिला प्रशस्ति–पत्र

0
253
Regarding environmental protection Prof. Daljit Kumar received a citation

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पौधारोपण को अपने जीवन का मिशन बनाया

शिक्षा के साथ–साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सराहनीय कार्यों के लिए सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार को देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत की प्रधानाचार्य श्रीमती संजू अबरोल ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य संजू अबरोल ने बताया कि महाविद्यालय के इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीनमैन दलजीत कुमार पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व एवं अतुलनीय योगदान दे रहे है। उन्होंने पौधारोपण को न केवल अपने जीवन का मिशन बना किया अपितु इसे स्वयं एवं दूसरों के जीवन के विभिन्न उत्सवों के साथ जोड़ दिया है और पौधारोपण कि इस मुहीम में हजारों पौधे रोपित करने के साथ ही हजारों पौधे समाज में वितरित कर चुके है।

प्रोफेसर दलजीत कुमार लगन से पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते हैं 

उनकी अनुकरणीय मुहीम जैसे किसी कार्य के लिए “धन्यवाद नही, एक पौधारोपण” ने हरियाणा के विस्तृत क्षेत्र में युवाओं को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष रूप से प्रोत्साहित किया है। दलजीत कुमार ने बिना किसी वित्तीय सहायता लिए, स्वयं के पैसों से देशबंधु गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में हर्बल एवं बॉटनिकल गार्डन, पक्षी विहार और जैविक खाद केंद्र स्थापित किए हैं अपितु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इको क्लब के माध्यम से प्रेरित करके भविष्य के पर्यावरण प्रहरी बनाने का अभूतपूर्व काम कर रहे हैं। प्रधानाचार्या ने कहा कि वे प्रोफेसर दलजीत कुमार के जज्बे को सलाम करती हूं जिस लगन से शिक्षा का कार्य करते हैं उसी लगन से पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते हैं। उनके प्रयासों का प्रतिफल है कि देशभर में हमारे महाविद्यालय का नाम चमका है।

आगे उन्होंने बताया कि दलजीत कुमार ने राजकीय महाविद्यालय इसराना, राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक, राजकीय महाविद्यालय बड़ौता, सोनीपत में भी जैविक खाद केंद्र स्थापित करके शानदार कार्य किए हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रोफेसर दलजीत कुमार के शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में इन अभूतपूर्व एवं अनुकरणीय योगदान के लिए प्रशस्ति–पत्र प्रदान किया गया है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने इस मान सम्मान के लिए प्रधानाचार्या का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : लीव इन में मोनिका के साथ रह रही थी नीना, नहर से मिली लाश

ये भी पढ़ें : लम्पी रोग को लेकर डीसी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook