Refusal to give food to Hindu women in restaurants in Pakistan: पाकिस्तान में रेस्त्रां में हिंदू महिलाओं को खाना देने से किया इंकार

0
200

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में एक रेस्त्रां में हिंदू महिलाओं को खाना देने से इंकार कर दिया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेस्त्रां के प्रबंधक ने महिलाओं से माफी मांगी है। घटना शनिवार की है जब बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अल्पसंख्यक शाखा की महिला सदस्य लरकाना जाने के रास्ते पर थीं। इस दौरान हिंदू महिलाएं लंच के लिए रेस्त्रां पर रुकीं। रेस्त्रां प्रबंधन को जब उनके पहनावे और बोलचाल से पता चला कि महिलाएं हिंदू हैं, तो उन्हें अपमानित किया। बाद में खाना देने से इनकार कर महिलाओं को रेस्त्रां से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद जब इस घटना का विरोध सोशल मीडिया पर हुआ तो प्रबंधक ने महिलाओं को सादर आमंत्रित कर उनसे माफी मांगी और उनके साथ खाना भी खाया। उन्होंने हिंदू महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।