रेलवे टिकट कैंसिल करते ही आएगा रिफंड

0
990
Refund Will Come Railway Ticket Is Canceled

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Refund Will Come as Railway Ticket Is Canceled: अब आपको ट्रेन का टिकट कैंसिल करने के बाद उसके रिफंड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि आपके टिकट कैंसिल करते ही खाते में रिफंड का पैसा आ जाएगा। इसके लिए आइआरसीटीसी ने अपने पेमेंट गेटवे में आटो पे की सुविधा शुरू कर दी है। जो भी यात्री टिकट कैंसिल करते हैं, उनका पैसा कुछ दिनों के लिए फंस जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आइआरसीटीसी की इस पहल को ट्रेन टिकटिंग के इतिहास में एक बड़ा रिफॉर्म माना जा सकता है। गेटवे की कई और खूबियां भी हैं। आटो पे की सुविधा से ट्रेन का टिकट भी तेजी से बुक होगा, क्योंकि इससे पेमेंट तेजी से होता है। यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी और समय भी बचेगा।

इसका इस्तेमाल कैसे होगा

Refund Will Come Railway Ticket Is CanceledRefund Will Come as Railway Ticket Is Canceled: अगर आप चाहते हैं कि आपको भी टिकट कैंसिल करते ही तुरंत रिफंड मिल जाए तो, इस सुविधा में, एक आपको अपने बैंक खाते या भुगतान के दूसरे साधनों से डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही इजाजत देनी होगी। फिर वह पेमेंट इंस्ट्रूमेंट आगे के ट्रांजैक्शन के लिए आॅथराइज्ड हो जाएगा। जब भी आप टिकट कैंसिल करेंगे रिफंड तुरंत आपके खाते में डेबिट हो जाएगा।

अब तक रिफंड में देरी क्यों होती थी

अगर यात्री ट्रेन का टिकट बुक करता है और उसे कंफर्म टिकट नहीं मिला या किसी और वजह से टिकट कैंसिल करता है तो रिफंड का पैसा आने में 1-2 लगते थे, अब तक बैंकों के गेटवे का इस्तेमाल करता था, जिसके चलते पेमेंट में समय लगता है. लेकिन अब आइआरसीटीसी ने न केवल अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है, साथ ही अपना पेमेंट गेटवे भी शुरू किया है, जो कि लाइव हो चुका है।

तत्काल टिकट बुक करना होगा आसान

आइआरसीटीसी से टिकट बुकिंग में पेमेंट भी काफी तेजी से होगा, इसलिए जो लाखों यात्री रोजाना तत्काल टिकट बुक करते हैं उन्हें सुविधा होगी, क्योंकि उनका अटकेगा नहीं और जिससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

आत्मनिर्भर भारत विजन के तहत शुरूआत

आइआरसीटीसी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है, तभी यह इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट एशिया पैसिफिक की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक हो गई है। भारतीय रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों का 83 फीसदी पर ही बुक होता है। इसमें लगातार सुधार किये जा रहे हैं ताकि इसका इस्तेमाल और आसान बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook