जनमानस की जान बचाने के लिए सड़क सुरक्षा जरूरी : शम्मी शर्मा

0
157
Reflectors were installed on vehicles and reflective jackets were distributed.

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : आम जन मानस की जान बचाने के लिए सड़क सुरक्षा होनी जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। इसी को लेकर जिला परिवहन अधिकारी की ओर से वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाने और रिफ्लेक्टिव जैकेट वितरित करने का काम किया गया। सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा ने बताया कि ठण्ड व धुंध के कारण कोई जानलेवा घटना न हो इसके लिए यह अभियान चलाया गया है। इसको लेकर डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में निर्देश किए थे। डाहर टोल प्लाजा और पानीपत शुगर मिल में ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टइव स्टिकर लगाए गए हैं। टोल पर कर्मचारियों को रिफ्लेक्टिव जैकेट भी वितरित की गई हैं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके व लोगों की जान बचाई जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर लतेश शर्मा, एएसआई राजकुमार भी उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook