Aaj Samaj (आज समाज), Reflectors To Avoid Road Accidents, नवांशहर, जगदीश:
नवांशहर पुलिस की ओर से डीएसपी ट्रैफिक सुरेंद्र चांद ,ट्रैफिक इंचार्ज नवांशहर सिटी सब इंस्पेक्टर हरभजन सिंह की देखरेख में गहरी धुंध के चलते वाहनों को सड़क हादसों से बचने के लिए पुलिस द्वारा लिफ्ट एक्टर लगाए गए तथा वाहन चालकों को फोग लाइट्स का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरणा दी गई l

डीसीपी ट्रैफिक जिला शहीद भगत सिंह नगर सुरिंदर चांद ने बताया कि पुलिस लगातार वाहन चालकों दूध में व्हीकल चलाने के निज्मों के प्रति जागरूक करती रहती है इसके इलावा पुलिस ने इनर आउटर स्थलों पर भी रिफ्रैक्टर लगा रखे हैं जिससे सड़क वाहन चालकों को नजर आएl

यह भी पढ़ें  : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।