Haryana News: एवरेस्ट चढ़ने पर चढ़ने वाली हिसार की रीना ने सरकार से सरकारी नौकरी की मांग

0
167
Haryana News: एवरेस्ट चढ़ने पर चढ़ने वाली हिसार की रीना ने सरकार से सरकारी नौकरी की मांग
Haryana News: एवरेस्ट चढ़ने पर चढ़ने वाली हिसार की रीना ने सरकार से सरकारी नौकरी की मांग

सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र, विनेश फोगाट की तरह 4 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद व ग्रुप-ए की सरकारी नौकरी देने की मांग की
यूरोप व एशिया की चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकी रीना भट्टी
Hisar News (आज समाज) हिसार: यूरोप व एशिया की चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकी हिसार की रीना भट्टी ने प्रदेश सरकार से ग्रुप ए की सरकारी नौकरी व 4 करोड़ रुपए आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। रीना भट्टी ने हरियाणा के सीएम को पत्र भी लिखा है। सीएम को लिखे पत्र में रीना भट्टी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान की सबसे तेज पर्वतारोही हरियाणा में हिसार के बालक गांव की ट्रैक्टर मिस्त्री की बेटी हूं।

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट और ल्होत्से को एक साथ सबसे कम समय में फतेह कर, बीते 5 वर्षों में 20 से ज्यादा देश और विदेश मे चोटियों पर तिरंगा लहराया। मैंने गर्व से प्रदेश और देश का नाम ऊंचा किया है। जिस तरह आप बेटियों के हित में प्रगतिशील फैसले ले रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरी उपलब्धियों को भी नजरअंदाज नहीं करेंगे।

महज 20 घंटे 50 मिनट में एवरेस्ट और ल्होत्से चोटियों पर चढ़ने का किया दावा

पर्वतारोही रीना भट्टी ने महज 20 घंटे 50 मिनट में एवरेस्ट और ल्होत्से दोनों चोटियों पर चढ़ने का दावा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मैं 70 घंटे में माउंट कांग यात्से (6270 मीटर) और माउंट जो जोंगो (पश्चिम) (6240 मीटर) को फतह करने वाली हरियाणा राज्य की पहली महिला बन गई हूं। मैंने इन दोनों चोटियों पर तिरंगा फहराया है। इसके अलावा मैंने दुनिया की सबसे तकनीकी चोटी नेपाल की माउंट अमा डबलाम (6812 मीटर) पर भी सिर्फ 5 दिन में चढ़ाई की है।

रीना दुनिया की सबसे लंबी रिले रेस में हिस्सा ले चुकी

उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन अगेंस्ट रनिंग नामक दुनिया की सबसे लंबी रिले रेस में हिस्सा ले चुकी हैं। साथ ही, उन्होंने 10,000 पुश-अप पूरे करके आॅक्सफोर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट