रीम शेख ने सफेद रंग की शर्ट में मचाया कहर Reem Shaikh Latest Video

0
863
Reem Shaikh Latest Video
Reem Shaikh Latest Video

Reem Shaikh Latest Video

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Reem Shaikh Latest Video : संस्कारी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में रीम शेख (Reem Shaikh) नजर आई थीं, लेकिन जितना संस्कारी उनका इस सीरियल में रोल था असल जिंदगी में एक्ट्रेस उतनी ही ज्यादा बोल्ड हैं। इस बात का सबूत एक्ट्रेस की ये तस्वीर हैं जिसे उन्होंने फैंसे के साथ शेयर किया है।

इस तस्वीर में रीम शेख (Reem Shaikh) बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। ड्रेस की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने सिर्फ सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है और उसे कंधे से नीचे की ओर खिसकाया हुआ है।

Read Also : यामी गौतम ने यौन उत्पीड़न पीड़ितों का समर्थन करते हुए आगे बढ़ाया अपना एक कदम Yami Gautam Supporting Sexual Victims

Video Player

एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने nighty के अंदर कुछ भी नहीं पहना है। लुक की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक, सटल मेकअप और बालों को ओपन किया है।

नेट का कपड़ा शरीर पर डाले आई थीं नजर


इससे पहले रीम शेख (Reem Shaikh) की एक तस्वीर खूब चर्चा में रही। इस तस्वीर में एक्ट्रेस सफेद रंग का नेट का एक छोटा सा कपड़ा अपने शरीर पर डाले हुए थीं और उसी से अपने आपको कवर किया था। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगा कि एक्ट्रेस ने सफेद रंग के इस नेट वाले कपड़े के अंदर सफेद रंग की बिकिनी पहनी,  इसके अलावा कुछ भी नहीं पहना था।

Reem Shaikh Latest Video

Read Also : शादी के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हुईं शिबानी दांडेकर?, जानें बेबी बंप का सच Shibani Dandekar Pregnancy Rumours

Read Also : सिर्फ एक पतली डोरी पर टिका Urfi Javed का टॉप Urfi Javed Latest Video

Connect With Us : Twitter Facebook