चंडीगढ़: अग्रणी फिटनेस ब्रांड रीबॉक ने मशहूर बॉलिवुड अभिनेता और फिटनेसप्रेमी, वरुण धवन को भारत में अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। रीबॉक हाल ही में कैटरीना कैफ को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लेकर आयाऔर अब रीबॉक परिवार में वरुण धवन के शामिल हो जाने के साथ यह ब्रांड अभी भी फ्रंट फुट पर बना हुआ है। अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद नियम से फिटनेस की दिनचर्या का पालन करने वाले वरुण ब्रांड के सिद्धांत का मूर्त रूप हैं और वोयुवाओं में ऊर्जा का संचार करेंगे। अपने बेहतरीन शरीर के साथ वरुण अपने फिटनेस लक्ष्यों के लिए मशहूर हैं और इसीलिए वह रीबॉक के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं। इस सहयोग के बारे में श्री सुनील गुप्ता, ब्रांड डायरेक्टर, रीबॉक इंडिया ने कहा, ‘‘हम रीबॉक के नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में वरुण धवन के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। फिटनेसप्रेमी होने के कारण वरुण इस ब्रांड का मूर्त रूप हैं। वो फिटनेस के लिए रीबॉक के जोश व समर्पण का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमेंविश्वास है कि हम मिलकर फिटनेस उद्योग में कांति लाते रहेंगे।’’