Reduction in interest on small savings schemes, interest rates will be reduced from April 1: छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज में कटौती, एक अप्रैल से मिलेगी घटी ब्याज दरें

0
397

छोटी बजच करने वालोंको सरकार की ओर से बड़ा झटका दिया गया है। छोटी-छोटी बचत करने वालोंझटका इसलिए क्योंकि सरकार ने छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बचत खातों, पीपीएफ, एफडी के ब्याज दरों मेंकमी की गई है साथ ही बुजुर्गों के लिए भी बचत योजनाओं पर मिल रहे ब्याज दर में कटौती की गई है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। बचत खातों में जमा राशि पर वार्षिक ब्याज को 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गया है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर अब तक 7.1 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलता था, जिसे घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया गया है। एक साल के लिए जमा राशि पर तिमाही ब्याज दर को 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी किया गया है। बुजुर्गों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बुजुर्गोंको बचत योजनाओं पर अब 7.4 फीसदी की जगह केवल 6.5 फीसदी तिमाही ब्याज मिलेगा।