नई दिल्ली। सोने की कीमतों में बीते दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोनेमेंवैश्विक स्तर पर भी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.3 फीसदी नीचेरहा। सोना दस महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमत 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। अगर बात की जाए बीतेकुद दिनों की तो सोने के भाव में आठ बार गिरावट दर्ज की गई। चांदी वायदा 0.6 फीसदी टूटकर 65,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। अगस्त के 56,200 रुपये के उच्च स्तर की तुलना में कीमती धातु करीब 12,000 रुपये कम है। अगर वैश्विक बाजारों में देखें तो सोना 0.2 फीसदी कम होकर 1,693.79 डॉलर प्रति औंस रहा। इस सप्ताह मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच कीमती धातु दो फीसदी नीचे आई है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 25.35 डॉलर प्रति औंस हो गई, लेकिन सप्ताह यह अब पांच फीसदी नीचे है। केंद्र सरकार गोल्ड सस्ते दामों पर बेचरही है। सोने में निवेश के आज अंतिम दिन है। सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरूआत की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 12वीं सीरीज एक मार्च सेपांच मार्च तक थी जिसका आज आखिरी दिन है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत दस महीने में सबसे कम है यानी 10 महीने के निचले स्तर पर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,662 रुपये प्रति ग्राम तय की है।