Reducing tax is commendable: Chief Minister: टैक्स घटाना सराहनीय: मुख्यमंत्री

0
226

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को लागू करने व आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 22 फीसदी किए जाने का निर्णय सराहनीय है और इन घोषणाओं के दूरगामी परिणाम आएंगे। साथ ही देश की अर्थ व्यवस्था में भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गीतशील एवं कुशल नेतृत्व में देश विश्व की एक बड़ी आर्थिकी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इसमें उद्योग जगत, युवा उद्यमियों तथा एमएसएमई क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने होटलों पर जीएसटी को कम करने की सिफारिश की है। अब 1000 रुपए तक के टैरिफ वाले होटलों पर कमरे की दर शून्य होगी, जबकि 1001 से 7500 रुपए तक के कमरे के टैरिफ की दर 12 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि 7501 रुपए से ऊपर के टैरिफ वाले कमरों के लिए अब दर 18 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि होटलों के लिए 28 फीसदी के स्लैब को समाप्त करने और होटलों पर जीएसटी दरों के युक्तिकरण से इस क्षेत्र में अधिक निवेश होगा और राज्य में पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी।