Reduce your wrinkles: नीम पत्तीयों का इस्तेमाल आपकी झुर्रियों की समस्या को कर सकता है कम जानिए कैसे

0
210
नीम के पत्तों से हटाएं झुर्रियां

Reduce your wrinkles: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना काफी सामान्य है। धूप के संपर्क में आने की वजह से स्किन पर रेखाएं और सिलवटें पड़ने लगती है, जिसे झुर्रियां कहते हैं। झुर्रियां न सिर्फ चेहरे पर दिखती हैं, बल्कि गर्दन, हाथ और अन्य हिस्सों पर नजर आती हैं। धूप के संपर्क में आने के अलावा प्रदूषक कारणों और धूम्रपान की वजह से कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। अगर आप झुर्रियों की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कुछ आसान से नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। इन नुस्खों में हम आपको एक असरदार फेसपैक के बारे में बताएंगे। यह फेसपैक आपके चेहरे से कुछ ही दिनों में झुर्रियों की परेशानियों को गायब कर सकता है। आइए जानते हैं चेहरे से झुर्रियां किस तरह गायब करें?

नीम के पत्तों से हटाएं झुर्रियां –

नीम में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकते हैं। आप मुंहासों से लेकर चेहरे पर होने वाले दानों की परेशानी को दूर करने के लिए नीम के पत्तों का प्रयोग कर सकते हैं। रिसर्च से पता चलता है कि नीम के पत्तों में मौजूद लेसिथिन स्किन को आराम और नमी पहुंचाता है।

नीम की पत्तियों में झुर्रियों और ड्राई स्किन की परेशानियों को कम करने का गुण होता है। इसकी मदद से आप अपने चेहरे नीम के पत्तों का प्रयोग कर सकते हैं। यह स्किन के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मददगार साबित हो सकता है।

चेहरे पर कैसे लगाएं नीम का पेस्ट

स्किन से झुर्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए आप नीम के पेस्ट का प्रयोग कर सकते हैं। इसे आप महीने में या फिर सप्ताह में 1 बार चेहरे पर एप्लाई करें। आइए जानते हैं पेस्ट बनाने का तरीका क्या है-

आवश्यक सामग्री

नीम के पत्ते – 10 से 15
गुलाबजल – 1 चम्मच
चंदन पाउडर – आधा चम्मच

विधि

सबसे पहले नीम के पत्तों को सिलबट्टे या फिर किसी पत्थर की मदद से पीस लें। अब इसमें गुलाबजल और चंदन पाउडर को मिक्स करके तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।

करीब 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। साथ ही स्किन पर होने वाली झुर्रियों और रिंकल्स से छुटकारा मिल सकता है।