वजन व पेट चर्बी कम करने के घरेलू उपाय Reduce Weight And belly Fat

0
433
Reduce Weight And belly Fat

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Reduce Weight And belly Fat  : आज के समय बढ़ा हुआ वजन की सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक है। खासतौर पर शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोग मोटापे की चपेट में हैं। एक ओर जहां मोटापे की समस्या का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई अन्य बीमारियों के भी चपेट में आ रहे हैं। आमतौर पर बहुत से लोगों के लिए वजन कम करना बहुत बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन पेट के आसपास जमा फैट को कम करने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते अच्छा खानपान के साथ लाइफस्टाइल का ध्यान रखें। रोजाना 30 मिनट योग करने के साथ इन आयुर्वेदिक उपायों को अपना सकते हैं।

Read Also : स्किन एलर्जी हो तो आज़माएं घरेलू नुस्खे Remedies For Skin Allergies

Reduce Weight And belly Fat

Read Also : स्वाद लाजवाब : पंजाबी कढ़ी पकौड़ा सबको भाए Everyone Loves Punjabi Kadhi Pakoda

मोटापा घटाने के नुस्खे Reduce Weight And belly Fat 

  • ​मेथी पानी का सेवन करें  या  भूनी हुए मेथी पाउडर सुबह खाली पेट पानी के साथ सेवन करें।
  • सिर्फ गर्म पानी पीएं। गुनगुना पानी पीने से मेटाबोलिज्म एक्टिवेट हो जाते है और वजन कम करने में मदद करता है।
  • रात में 1 चम्मच त्रिफला गर्म पानी से लें। इससे वजन कम करने के साथ आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहेगा। इसके साथ ही यह शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालता है।
  • सुबह खाली पेट नींबू-पानी लें। इसमें थोड़ा सा शहद और चुटकीभर हल्दी डाल सकते हैं।
  • नाश्ते में लौकी की जूस पिएं। इसके अलावा लौकी की सब्जी, सूप भी पी सकते हैं।
  • अदरक-नींबू की चाय पीएं। अदरक में थर्मोजेनिक एजेंट होता है जो फैट को कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • वजन कम करने के लिए दालचीनी का सेवन करें। इसके लिए 3-6 ग्राम दालचीनी को 200 ग्राम पानी में उबालें और इसे कप में छान लें और 1 चम्मच शहद मिलाकर पीएं।
  • गर्म पानी में अदरक, हल्दी, शहद मिलाकर पीएं। मोटापे से निजात पाने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट गोधन अर्क पी सकते हैं। अगर आपको स्वाद सही नहीं लग रहा हैं तो थोड़ा सा शहद मिला लें।
  • नींबू पानी और त्रिफला पानी पीने से भी फायदा मिलेगा।
  • अश्वगंधा के पत्तों का सेवन करें। इसके अलावा एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर और शहद मिलाकर रोजाना सेवन करने से मेटाबोलिज्म और पाचन बेहतर होता है।Read Also : नवरात्र स्पेशल : खान-पान में रखें सावधानियां Take Precautions In Diet

फॉलो करें ये टिप्स Reduce Weight And belly Fat