Reduce dark circles: जानिए आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के उपाय

0
213
जानिए आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के उपाय

Reduce dark circles: इस बात का संकेत हैं कि आप बहुत थके हैं या रात में ठीक से सोए नहीं हैं। थकान के अलावा भी डार्क सर्कल के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें लंबे समय तक फोन चलाना, कई घंटों तक लेपटॉप पर बिना ब्रेक काम करते रहना, स्ट्रेस होना, स्किन केयर ठीक से न करना या फिर एंजिंग। ये सभी आपकी आंखों के नीचे काले घेरों का कारण बन सकते हैं। डार्क सर्कल को आप मेकअप से कंसीलर लगाकर कंसील तो कर सकते हैं। मगर कहते हैं न कि घाव को छिपाने से वह केवल और बढ़ेगा। इसलिए उसे जड़ से खत्म करना जरूरी है।

अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही इसका इलाज कर सकती हैं। एलोवेरा वह औषधीय हर्ब है जो बिना किसी खर्च के आपको डार्क सर्कल से छुटकारा दिला सकती है। इसके लिए आपको अलग-अलग तरह से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपकी मदद करने के लिए हम हेल्थ शॉट्स के इस लेख में बता रहे हैं कैसे।

डार्क सर्कल को कम करने के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल

1. एलोवेरा और आलू का रस

आलू स्किन से पिगमेंटेशन हटाने के लिए जाने जाते हैं। इसके ठंडक देने वाले गुण आंखों के नीचे रक्त वाहिकाओं की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल के साथ आलू का रस आंखों के नीचे के डार्कसर्कल को कम करने में मदद करता है।

इस तरह करें आलू और एलोवेर का इस्तेमाल

अपना चेहरा अच्छे से धोकर साफ करें।
आलू को कद्दूकस कर उसे निचोड़ लें। इस तरह आपको आलू का ताज़ा रस मिल जाएगा।
अब एलोवेरा की पत्ती को बीच से काटकर, एक चम्मच की सहायता से उसका जेल निकाल लें।
ताज़ा एलोवेरा जेल में आलू का ताज़ा रस मिक्स करें। इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें।
जब तक यह सूख न जाए तब तक इसे लगा रहने दें।
सबसे आखिर में जब यह आपकी त्वचा में पूरी तरह से गायब हो जाए, तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.