आज समाज डिजिटल, Redmi Note 12 Smartphone Detail : चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने 4G वेरिएंट में अपने किफायती स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Redmi Note 12 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट को पेश करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले को भी स्पोर्ट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने Redmi 12C स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है।
Redmi Note 12 4G की कीमत और ऑफर
Redmi Note 12 4G 6GB + 64GB के लिए 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारकों के लिए, 1000 रुपये की फ्लैट छूट का एक प्रारंभिक प्रस्ताव उपलब्ध है, जिसकी प्रभावी कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 15,999 रुपये है।
ब्रांड दोनों वेरिएंट पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है – 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपए और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 15,499 रुपए। यह डिवाइस 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Mi.com, Flipkart, Mi Home और Mi Studio और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा।
Redmi Note 12 4G की स्पेसिफिकेशंंस
Redmi Note 12 4G एक स्लीक डिज़ाइन में आता है और इसकी मोटाई 7.8mm है और इसका वजन 186g है। यह स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम स्लॉट के साथ आता है। 4G है। 5G नहीं है। Redmi Note 12 4G में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है।
फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर लगाया गया है। 128GB तक स्टोरेज इस डिवाइस में मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक साइड में आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ में एलईडी फ्लैश भी है। मेन रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस Redmi Note 12 4G में मिलता है। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
Redmi Note 12 4G के अन्य फीचर्स
इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की खूबियां हैं। राइट साइड में किनारे पर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Redmi Note 12 4G में 5,000mAh की बैटरी है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को IP53 रेटिंग मिली है। इसका वजन 183.5 ग्राम है।
ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से
ये भी पढ़ें : iQOO ला रहा बाजार में Snapdragon 695 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
ये भी पढ़ें : OPPO A1x स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशंस
ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने