Redmi Note 11E Pro सस्ते दाम में लॉन्च हुआ जबरदस्त फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन

0
750
Redmi Note 11E Pro

Redmi Note 11E Pro सस्ते दाम में लॉन्च हुआ जबरदस्त फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन 

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

Redmi Note 11E Pro : शाओमी कम्पनी एक के बाद एक फ़ोन लॉन्च के करती रहती है और इसी बीच रेडमी ने अपना एक शानदार स्मार्टफोन हाल में लॉन्च किया है। (Redmi Note 11E Pro)  उसमें कंपनी ने गजब फीचेर्स दिए गए है। शाओमी ने अपना ये Redmi Note 11E Pro चीनी मार्किट में उतारा है। इसे चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, इसकी बिक्री 4 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा। आइये जानते है इसक जबरदस्त फीचर्स और खासियतें …

इसके जबरदस्त फीचर्स

इसके फीचर्स और खासियत की और देखेंगे तो इसमें स्टोरेज 256GB तक दी गयी है और SD कार्ड के जरिये ज्यादा बढ़ाई भी जा सकती है। इसमे कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फ़ोन ड्यूल सिम पर काम करता है।

समें 6.67-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Redmi Note 11E Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC दिया गया है। इसमें 8GB तक LPDDR4x रैम मौजूद है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 11E Pro की कीमत  

इसके कीमत की और देखे तो भारत में यह 20,300 रुपये होय गयी ।(Redmi Note 11E Pro) बतादे इसके 8GB +128GB मॉडल की कीमत 22 ,700 पर राखी गयी है। इसके फ़िलाल ब्लैक ब्लू और वाइट के कलर खरीदा जायेगा।

Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 4 March 2022

Connect With Us: Twitter Facebook