Redmi K60 सीरीज़ कल होगी लॉन्च, जानिए तीनों मॉडल से लेकर स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में

0
381
Redmi K60 Pro Feature Detail

आज समाज डिजिटल, Redmi K60 Pro Feature Detail : Redmi K60 सीरीज़ कल 27 दिसंबर को चीन में डेब्यू करने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि उसके नए फ्लैगशिप फोन में एक नया डिज़ाइन होगा। कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही ने कन्फर्म कर दिया है कि उसके अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स नए डिजाइन के साथ आएंगे। (Redmi K60 Launching Date)

कंपनी ने कहा है कि लाइनअप में तीन प्रीमियम फोन शामिल होंगे। इनमें Redmi K60, K60 Pro और K60e शामिल होंगे। प्रो मॉडल सीरीज का प्रीमियम हैंडसेट होगा। कंपनी लगातार फोन्स के स्पेसिफिकेशन को टीज कर रही है। लेटेस्ट टीजर में Redmi K60 Pro के कैमरा सेटअप का खुलासा हुआ है। 

Redmi K60 Pro की मुख्य स्पेसिफिकेशंस (Redmi K60 Pro Feature Detail)

कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, Redmi K60 Pro स्मार्टफोन में Sony IMX800 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। यही सेंसर Xiaomi 13 5G में भी दिया गया है, जिसे इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि रेडमी का यह अपकमिंग फ्लैगशिप फोन 50MP Sony IMX800 प्राइमरी कैमरे से लैस होगा और optical image stabilisation (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। Redmi K60 Pro के ग्लोबल मार्केट में Poco F5 के तौर पर जारी होने की उम्मीद है। यह 2K डिस्प्ले वाला पहला Poco ब्रांडेड स्मार्टफोन होगा। (Redmi K60 Pro Camera)

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि Redmi K60 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। टीजर वीडियो में डिवाइस ग्रे कलर में दिखाई दिया है और इसके ऐज पर कार्बन फाइबर जैसा टेक्चर है।  (Redmi K60 Pro specs)

इसमें Xiaomi Image Brain 2.0 दिया जाएगा,जो कैमरा के कोर फोटो और वीडियो कैप्चरिंग कैपेबिलिटी को सुधारने में मदद करेगा। 

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 Series स्मार्टफोन 4 जनवरी को होगा लॉन्च, लॉन्च ये पहले जानिए 16GB Ram के अलावा क्या कमाल के फीचर लाई है कंपनी

Redmi K60 Pro डिस्प्ले

इसके अलावा, कंपनी ने खुलासा किया कि K60 सीरीज़ में 2K रेजोल्यूशन के साथ 12-बिट डिस्प्ले और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। 

डिस्प्ले 1920Hz PWM डिमिंग, HDR10+, P3 कलर गैमट और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा। हम डिवाइस से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने की भी उम्मीद कर सकते हैं। तीनों फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

Redmi K60 Pro का प्रोसेसर (Redmi K60 Pro features)

कंपनी की माने तो Redmi K60 Pro का मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा। डिवाइस में 5,000 स्कुएर एमएम वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग एरिया भी होगा। इसका मतलब है कि फोन में लिक्विड कूलिंग तकनीक का भी सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे हेवी यूसेज के दौरान डिवाइस जल्दी गर्म नहीं होगा। इसके अलावा अन्य फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

डिवाइस में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया जाएगा। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करेगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो Redmi K60N Series में AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के सटीक फीचर तो लॉन्चिंग के समय पता चलेंगे।

ये भी पढ़ें : 38,000 रुपए वाला स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 8,499 में, जल्दी कीजिए, स्टॉक खत्म न हो जाएं

ये भी पढ़ें : 2022 में 15000 रुपए से कम कीमत वाले इन मोबाइलों का रहा दबदबा

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook