रेडमी कुछ दिनों ने में करेगी अपना नया Redmi K50 स्मार्टफोन लॉन्च जानिए
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Redmi K50 : टेक कंपनियां आये दिन शानदार स्मार्टफोन को मार्किट में उतारती रहती है और इस बीच Redmi भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi K50 को लॉन्च करने की तयारी में है । एक जानकरी के मुताबिक Redmi K50 लाइनअप में हमें वनिला Redmi K50, Redmi K50 Pro, Redmi K50 Pro+ और Redmi K50 Gaming Edition जैसे डिवाइसेज लॉन्च हो सकते हैं। आपको बता दें इस लाइनअप का गेमिंग एडिशन इस महीने की शुरुआत में चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चूका है। ‘वनिला Redmi K50′ में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 8GB की RAM मिलने वाली है। इस फ़ोन का डिजाइन Redmi K50 Pro जैसा ही है।
Redmi K50 की इतनी हो सकती है कीमत
कीमत की बात करे तो भारत में इस फ़ोन की कीमत लीक्स में सामने आई है टिपस्टर ‘स्टीव हेमरस्टोफर’ और बेस्टोपेडिया (Bestopedia) का दवा है की Redmi K50 की कीमत भारत में 25,000 से 30,000 रुपये के बीच होने वाली है। कहा जा रहा है कि रेडमी इस नए स्मार्टफोन को मार्च के आखिर या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
कंप्यूटर एडेड डिजाइन आया सामने
हाल ही में फ़ोन के Redmi K50 के कुछ कंप्यूटर एडेड डिजाइन सामने आए हैं। इन रेंडर्स से पता चकता है कि फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। फ्रंट में सामने कि तरफ फ्लैट डिस्प्ले मिलने वाली है। पंच-होल कटआउट में हमें सेल्फी कैमरा मिल सकता है। डिज़ाइन कि बात करे तो डिस्प्ले को तीन साइड से पतले बेजल के साथ साफ देखा जा सकता है, जबकि नीचे की तरफ से थोड़ी मोटी चिन होगा।
Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए