रिडव्लपमेंट ऑफ स्पोर्ट्स फैसिलिटी एट कर्ण स्टेडियम प्रोजेक्ट के दोनो फेजों में खेल सुविधाओं का निर्माण जोरों पर

0
172
Redevelopment of Sports Facility at Karna Stadium
Redevelopment of Sports Facility at Karna Stadium

प्रवीण वालिया, करनाल, 15 मार्च :
शहर के कर्ण स्टेडियम में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने को लेकर बड़ी तेजी से काम हो रहा है। उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने मंगलवार को स्टेडियम का दौरा कर फेज 1 व 2 के कार्यों का निरीक्षण किया।

खास बात यह है कि वर्षों पहले बने कर्ण स्टेडियम में कुछ अनुपयोगी भवन व खाली पड़ी जगह जो खेल सुविधाओं की बाट जो रही थी, यहां अब निर्माण की गहमा-गहमी है। दोनो चरणों में करीब 37 करोड़ रूपये से खेल सुविधाओं के काम मुकम्मल होंगे। करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस प्रोजेक्ट को रिडव्लपमेंट ऑफ स्पोर्ट्स फैसिलिटी एट कर्ण स्टेडियम नाम दिया गया है।

फैंसिंग हाल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

उपायुक्त अनीश यादव ने पहले कर्ण स्टेडियम के दक्षिण में तथा कृषि विभाग कार्यालय के पिछवाड़े, निर्माणाधीन फैंसिंग हाल का निरीक्षण किया। इसका पलिंथ लेवल का काम पूरा हो गया है, जबकि स्लैब डालने का कार्य प्रगति पर है। प्रथम तल पर स्लैब के लिए शटरिंग डाली गई है। फेज-2 के करीब 61 गुणा 25 मीटर एरिया के इस प्रोजेक्ट में करीब 13 करोड़ रूपये की लागत आएगी। खास बात यह है कि नवोदित खिलाडिय़ों को तलवारबाजी में हुनर सीखने के अवसर मिलेंगे और वे अपनी प्रतिभा को निखारकर जिला राज्य व राष्टï्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार हो सकेंगे। फैंसिंग हाल के नीचे पार्किंग होगी, ऊपर हाल होगा। डिजाईन के अनुसार हाल में दर्शक बैठकर तलवारबाजी करते बच्चों को देख सकेंगे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अब तक के स्ट्रक्चर की गुणवत्ता को भी बारीकि से देखा। बता दें कि कभी यह जगह खाली और बदसूरत दिखाई देती थी, अब इसका सदुपयोग हो रहा है। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने उपायुक्त को बताया कि आगामी 15 अप्रैल तक स्लैब डालने का सारा काम पूरा हो जाएगा।

फेज-1 की हॉस्टल बिल्डिंग, मल्टीपर्पज हाल और स्टेज साईट का किया निरीक्षण- इसके पश्चात उपायुक्त अनीश यादव ने कर्ण स्टेडियम परिसर में फेज-1 के तहत निर्माणाधीन हॉस्टल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसमें पंचायत भवन साईट और जिला खेल अधिकारी के कार्यालय की साईड यानि दोनो ओर से प्रवेश किया जा सकेगा। उपायुक्त ने जानकारी दी कि हॉस्टल में लडक़े व लडक़ी खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग रूम होंगे, जिनमें 46 लड़कियां व 94 लडक़े रह सकेंगे। टीवी रूम, डाईनिंग हाल जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी। भूतल पर वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग स्पेस बनाया जा रहा है। उपायुक्त ने हॉस्टल बिल्डिंग को काफी देर तक निहारकर इसमें खड़े किए जा रहे पैनलों की प्रगति देखी। केएससीएल के जीएम रामफल, पीएमसी प्रवीन झा तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि काम को स्पीडअप करें। उन्होंने संकेत दिए कि इसका निर्माण चालू वर्ष में पूरा हो जाएगा और खिलाडिय़ों को हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगी।

मल्टीपर्पज हाल का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने जिला खेल अधिकारी के कार्यालय के समक्ष बनाए जा रहे मल्टीपर्पज हाल का निरीक्षण किया। कर्ण स्टेडियम परिसर में यह जगह भी वर्षों से खाली पड़ी थी, मात्र कुछेक जर्जर निर्माण दिखाई देते थे, लेकिन अब यहां स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए बहुउद्देशीय हाल बनाया जा रहा है। यह 39 गुणा 27 मीटर आयताकार का होगा। मौके पर इसकी फाउंडेशन का काम प्रगति पर चल रहा है। मल्टीपर्पज हाल में जिम और पुनर्वास केन्द्र की सुविधाएं होंगी। डीएसओ कार्यालय के पूर्व में प्रशासकीय भवन का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है, उपायुक्त ने इसका भी निरीक्षण किया। हॉस्टल और प्रशासकीय भवन के बीच फेज-1 में ही चार टैनिस कोर्ट बनाए जाएंगे, यह सिंथैटिक कोर्ट होंगे। फेज-1 के इन कार्यों पर अनुमानित 24 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी।

कर्ण स्टेडियम की स्टेज साईट का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने कर्ण स्टेडियम परिसर में ही नई स्टेज साईट का भी निरीक्षण किया। फिलहाल इसकी मार्किंग की गई है और निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू होने जा रहा है। स्टेडियम में फेज-1 व 2 के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने बताया कि इन सुविधाओं से खिलाड़ी बच्चों में खेल प्रतिभाओं का विकास होगा और वह छोटी उम्र से ही खेलों में तराशे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से कर्ण स्टेडियम वन स्टॉप होगा।

यह भी पढ़ें : जिले में 90% टी बी के मरीज हुए हैं ठीक – सीएमओ डॉ योगेश शर्मा

ये भी पढ़ें : कोरोना के बाद अब H3 N2 हुआ सक्रिय

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook