Reddit’s AI Answer Chatbot: रेडिट का एआई आंसर चैटबॉट भारत में लॉन्च

0
131
Reddit's AI Answer Chatbot: रेडिट का एआई आंसर चैटबॉट भारत में लॉन्च
Reddit's AI Answer Chatbot: रेडिट का एआई आंसर चैटबॉट भारत में लॉन्च

रेडिट पोस्ट्स से जुड़ी जानकारी को बातचीत के अंदाज में प्राप्त कर सकते हैं यूजर्स
Reddit’s AI Answer Chatbot (आज समाज) नई दिल्ली: रेडिट एआई आंसर चैटबॉट भारत में लांच हो गया है। रेडिट ने इस चैटबॉट की टेस्टिंग सबसे पहले दिसंबर 2024 में अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स के साथ शुरू की थी। चार महीने बाद अब भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स को भी इसका लाभ मिल रहा है। इस चैटबॉट के जरिए यूजर अब रेडिट पोस्ट्स से जुड़ी जानकारी को बातचीत के अंदाज में प्राप्त कर सकते हैं।

यह फीचर अब रेडिट की वेबसाइट, मोबाइल ब्राउजर और iOS तथा एंड्रॉयड एप्स पर उपलब्ध है। रेडिट आंसर एक एआई बेस्ड चैटबॉट है जो रेडिट पर मौजूद लाखों पोस्ट और कमेंट्स को स्कैन कर उपयोगकर्ता के सवालों का जवाब देता है। यह जवाब बातचीत के अंदाज में होता है और साथ ही यूजर्स को उन सबरेडिट्स और पोस्ट्स के लिंक भी मिलते हैं जहां से जानकारी ली गई है।

यूजर्स एक हफ्ते में पूछ सकते हैं 20 सवाल 

यूजर्स एक हफ्ते में 20 सवाल पूछ सकते हैं (अगर लॉग्ड-इन हैं)। लॉग-आउट यूज़र्स केवल 10 सवाल/सप्ताह पूछ सकते हैं। Premium सब्सक्राइबर 100 सवाल/दिन तक पूछ सकते हैं। पूरी स्क्रीन इंटरफेस के साथ आता है, जिसमें नीचे की ओर एक टेक्स्ट फील्ड और सेंड बटन होता है। फीचर फिलहाल केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है।

इन देशों में उपलब्ध हैं फीचर

यह फीचर फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, पाकिस्तान, फिलिपींस, सिंगापुर, स्वीडन, नीदरलैंड्स, यूके और यूएस में उपलब्ध है। अगर सवाल सरल और तथ्यात्मक है, तो जवाब आमतौर पर सही होता है, लेकिन अगर सवाल बहुत विशेष  या Reddit पर कम चर्चा वाला है, तो जवाब में गलती हो सकती है।