रेडिट पोस्ट्स से जुड़ी जानकारी को बातचीत के अंदाज में प्राप्त कर सकते हैं यूजर्स
Reddit’s AI Answer Chatbot (आज समाज) नई दिल्ली: रेडिट एआई आंसर चैटबॉट भारत में लांच हो गया है। रेडिट ने इस चैटबॉट की टेस्टिंग सबसे पहले दिसंबर 2024 में अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स के साथ शुरू की थी। चार महीने बाद अब भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स को भी इसका लाभ मिल रहा है। इस चैटबॉट के जरिए यूजर अब रेडिट पोस्ट्स से जुड़ी जानकारी को बातचीत के अंदाज में प्राप्त कर सकते हैं।
यह फीचर अब रेडिट की वेबसाइट, मोबाइल ब्राउजर और iOS तथा एंड्रॉयड एप्स पर उपलब्ध है। रेडिट आंसर एक एआई बेस्ड चैटबॉट है जो रेडिट पर मौजूद लाखों पोस्ट और कमेंट्स को स्कैन कर उपयोगकर्ता के सवालों का जवाब देता है। यह जवाब बातचीत के अंदाज में होता है और साथ ही यूजर्स को उन सबरेडिट्स और पोस्ट्स के लिंक भी मिलते हैं जहां से जानकारी ली गई है।