Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross volunteer Sudhir , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
साइक्लोथॉन एक साईकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम आयोजित कार्यक्रम में रेडक्रास वॉलिंटियर सुधीर ने जिला में शुरू से अंत तक मैराथन का हिस्सा रहकर साइकिल जीती।

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने रेडक्रास वॉलिंटियर सुधीर को साइक्लोथॉन में जिला में शुरू से अंत तक मैराथन का हिस्सा रहने के लिए पुरस्कार स्वरूप साइकिल वितरित की। उन्होंने बताया कि सुधीर कुमार को यह साईकिल यात्रा पूर्ण करने व जिला प्रशासन द्वारा उनके द्वारा किए गए सहयोग एवं प्रतिभागिता का सम्मान करते हुए साईकिल पुरूस्कार के रूप मे प्रदान की गई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, बीडीपीओ निशा तवंर, रेडक्रास से डॉ. एसपी सिंह, सुभाष चन्द गुप्ता, राजकुमार व्यास, एनएन यादव, जिला यूथ अधिकारी एवं रैडक्रास के युवा वॉलिंटियर मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Recipe Of Suji ki Kheer : 6 माह से बड़े बच्चे को खिलाएं सूजी की खीर, जानिए बनाने का

यह भी पढ़े  : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला

Connect With Us: Twitter Facebook