Red Cross Training Camp : पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन मोबाईल के फायदे एवं दुष्परिणामों की दी गई जानकारी

0
181
समारोह में भाग लेते हुए तहसीलदार कैथल व अन्य
समारोह में भाग लेते हुए तहसीलदार कैथल व अन्य
  • तहसीलदार अनिल बिढ़ान ने की शिरकत

Aaj Samaj (आज समाज),Red Cross Training Camp,मनोज वर्मा,कैथल: रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन तहसीलदार अनिल कुमार बिढान ने शिरकत की। शिविर में प्रतिभागियों को मोबाईल के फायदे एवं दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान क्विज कम्पटीशन, भाषण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का मैडिकल चेकअप भी किया गया एवं एचआईवी एड्स बारे में जानकारी दी गई।

तहसीलदार ने बताया कि यह शिविर राज्य रैडक्रॉस सोसायटी के निर्देशानुसार एवं डीसी प्रशांत पंवार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता का सिद्धांत लेकर आगे बढ़ता है। हमें रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अधिक से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ता बनकर हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि इस पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अनेक शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रतिभागियों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाया जा सके। इस शिविर में जिला कैथल के 20 महाविद्यालयों से 100 विद्यार्थी और 20 यूथ रैडक्रॉस काउंसलर भाग ले रहे है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ. विपुल सिंघानिया, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. बीरबल दलाल, पवन कुमार, रतन लाल, जिला कैथल के 20 महाविद्यालयों से आए 20 काउंसलर एवं 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook