Red Cross Training Camp : हकेवि में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत

0
154
यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Training Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मंगलवार से पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया।

जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी महेंद्रगढ़ की प्रधान श्रीमती मोनिका गुप्ता तथा रेडक्रॉस सोसायटी महेंद्रगढ़ के सचिव श्री महेश गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने यूथ रेडक्रॉस के संबंध में कहा कि इस संस्था के माध्यम से निरंतर युवाओं को जनहित में कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। यह संस्था राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान रखती है और इसके उल्लेखनीय कार्यों के परिणाम स्वरूप ही इसे अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

कुलपति ने अपने संबोधन में पांच दिवसीय इस शिविर में सम्मिलित जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों व प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि इस शिविर के माध्यम से अवश्य ही वे यूथ रेडक्रॉस की कार्यप्रणाली और उसमें उपलब्ध विभिन्न पहलुओं को जान व समझ पाएंगे। विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने शिविर में प्रतिभागिता करने वाले अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। शिविर के प्रभारी डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य की कुशलता के लिए प्रशिक्षण अति महत्त्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में विषयागत सूक्ष्म जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने यूथ रेड क्रॉस के उद्देश्यों से अवगत कराया।

शिविर में प्राथमिक उपचार के प्रवक्ता श्री टेकचंद यादव व श्रीमती पवित्रा कुमारी ने रेडक्रॉस के इतिहास, कार्यप्रणाली व सिद्धांतों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रशिक्षण शिविर में जिले के 15 विभिन्न कॉलेजों के 115 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. रेणु यादव व डॉ. नीलम सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Jannayak Janata Party : 17 जनवरी से अटेली विधानसभा का दौरा करेंगे युवा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook