Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Society, मनोज वर्मा / कैथल :
जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी के कुशल मार्गदर्शन तथा सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी रामजी लाल के नेतृत्व में जिले के अनेक विद्यालयों में चार दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा सहायता, होम नर्सिंग प्रशिक्षण विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को दिया जा रहा है। विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए यह प्रशिक्षण बेहद कारगर साबित होगा।
आज का विद्यार्थी कल के सुरक्षित एवं स्वस्थ समाज की रीढ़ है : प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर
यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने कहे। रविंद्र चौधरी ने कहा कि आकस्मिक दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं से जीवन सुरक्षा का प्रशिक्षण हर अध्यापक के लिए जरूरी है। क्योंकि एक प्रशिक्षित अध्यापक ही स्वास्थ शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा के समुचित प्रबंध कर सकता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली में दिए जा रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने कहा कि आज का विद्यार्थी कल के सुरक्षित एवं स्वस्थ समाज की रीढ़ है।
उन्होंने कहा कि जानकारी और समझदारी से उठाया गया हर कदम ही जीवन को खुशहाली से भरा आधार प्रदान करता है। विद्यालय के 70 विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता और 30 लड़कियों को होम नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने आकस्मिक दुर्घटनाओं, बीमारियों, प्राकृतिक आपदाओं के कारण और उपचार की जानकारी के साथ-साथ विद्यार्थियों को नसों से दूर रहकर खेल-कूद की ओर प्रेरित किया। झींंजर ने कहा कि नशे का आदी व्यक्ति अपने परिवार की खुशहाली और सामाजिक विकास में जहां अभिशाप साबित होता है वहीं राष्ट्र की उन्नति में उसका कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं रहता।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रदुमन भल्ला ने झींंजर के प्रभावी एवं कुशल प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कारगर प्रशिक्षण और लाभकारी जानकारी को जीवन भर नहीं भुलाया जा सकता। डॉ भल्ला ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण के बाद ही दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध सामग्री और ज्ञान का समुचित सदुपयोग कर हम हर किसी के आंसू को खुशी में बदल सकते हैं। स्कूल जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर गुरजीत कौर ने प्रशिक्षण में विशेष सहयोग दिया और उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालय शिक्षा का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Child Protection Unit : जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से स्कूलों में जागरूकता शिविर आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook