Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Society, मनोज वर्मा, कैथल:
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजीलाल ने कहा कि किसी दुर्घटनाग्रस्त या घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही दुर्घटना स्थल पर फर्स्ट एड यानी प्राथमिकी चिकित्सा सहायता देने से दुर्घटनाग्रस्त या घायल व्यक्ति के मूल्यवान जीवन को बचाया जा सकता है। सचिव रामजीलाल जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस पर सर जीन हेनरी डूनॉट के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला शाखा सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा वर्ल्ड फर्स्ट एड डे-फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ बड़ी धम-धाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रोफेशनल प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग का प्रशिक्षण रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में दिया जाता है।
रैली के माध्यम से प्राथमिक सहायता दिवस के बारे में लोगों को जागरूक किया
विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश मेहता ने रेडक्रॉस रेली को झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के मुख्य स्थानों पर रैली के माध्यम से प्राथमिक सहायता दिवस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। यह रेली शहर के मुख्य बाजार से होती हुई नोता चौक, कमेटी चौक, शहीद स्मारक व अन्य चौकों से होती हुई जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में सम्पन्न हुई।
स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व प्राथमिक सहायता दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विश्व प्राथमिक सहायता दिवस की महत्वता को मध्य नजर रखते हुए शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. बीरबल दलाल एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा प्राथमिक चिकित्सा एवं सडक़ सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के नियम, उद्देश्य, उपचार हड्डी की टूट, तेजाब पीने पर उपचार,पागल कुत्ते के काटने के उपचार, दिल का दौरा पडऩे पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए आदि की विस्तार से जानकारी दी। प्रवक्ता अंजू शर्मा ने सीपीआर का डेमो के माध्यम से छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी।
इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल का स्टाफ प्राध्यापक लखविंदर, रामफल ,अशोक, प्रियंका, गौरव एवं पवन कुमार उप अधीक्षक रामपाल लेखाकार, रतनलाल एवं रेड फॅस स्टाफ ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
यह भी पढ़े : Jan Shiksha Adhikar Manch strike : जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना 348 वें दिन भी रहा जारी
Connect With Us: Twitter Facebook