Red Cross Society : जिला रेडक्रोस सोसायटी द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचाया गया पका हुआ भोजन तथा राशन सामग्री

0
167
जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचाया गया पका हुआ भोजन
जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचाया गया पका हुआ भोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Red Cross Society, इंद्री, इशिका ठाकुर
यमुना में बढ़े जलस्तर के बाद पैदा हुए बाढ़ के बाद लोगों को खाने तथा पीने के पानी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इस हालात में करनाल की रेडक्रास सोसाइटी, लोगों की मदद में खास भूमिका निभा रही है। जल भराव वाले क्षेत्रों में रेडक्रास की टीमें लगातार खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं।

रेडक्रास सोसाइटी के सचिव कुलबीर मलिक ने कहा कि सरकार के निर्देश पर रेडक्रास द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगातार खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। शनिवार को भी मिरगैन गांव के सरकारी स्कूल में रूके 150 लोगों के लिए ताजा पकाया हुआ खाना और सूखा राशन पहुंचाया गया। इसमें सूखा दूध, नमकीन, बिस्कुट, रस, पानी की बोतल आदि शामिल है।

100 मजदूरों को भी सूखा राशन मुहैया करवाया गया

सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि इसके साथ-साथ मुसेपुर में बांध की मरम्मत के कार्य में लगे 100 मजदूरों व गढ़पुर टापू में कार्य कर रहे 100 मजदूरों को भी सूखा राशन मुहैया करवाया गया है। रेडक्रास करनाल की टीम लगातार इंद्री व करनाल एसडीएम से संपर्क बनाए हुए है। सूचना मिलते ही खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त अनीश यादव पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : MP Deepender Hooda : बाढग़्रस्त क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सरकार पर जमकर निशाना साधा

यह भी पढ़ें : Employees Cricket Club : एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Connect With Us: Twitter Facebook