प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डॉ. भंवर सिंह ने ली रेड-क्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता

0
358
Red Cross Society
Red Cross Society

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डॉ. भंवर सिंह ने रेड-क्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और रेड-क्रास के साथ मिलकर जिले में योग एंव नैचरोपैथी के लिए काम करने का आश्वसन दिया।

यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा

आजीवन सदस्यता प्रमाण-पत्र भारतीय रेड-क्रास नई दिल्ली से प्राप्त होता हैं

आज रेड-क्रास भवन पहुंचकर डॉ. भंवर सिंह प्राकृतिक चिकित्सालय एंव योग केन्द्र महेंद्रगढ़ ने अपना फार्म भरकर जिला रेड-क्रास सचिव श्याम सुन्दर को भेंट किया। ये जानकारी देते हुये जिला उपायुक्त एंव रेड-क्रास अध्यक्ष डॉ. जे. के. आभीर ने बताया कि रेड-क्रास विश्व का सबसे बडा सामाजिक संगठन हैं जिसका लाईफ मैम्बर बनकर आप किसी भी दिव्यांग, बुजूर्ग, बीमार एंव जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा कर सकते हैं। उन्होने कहा कि रेड-क्रास का आजीवन सदस्यता प्रमाण-पत्र भारतीय रेड-क्रास नई दिल्ली से प्राप्त होता हैं जो पूरे भारत वर्ष में मान्य होता हैं।

रेड-क्रास के लाईफ मैम्बर बनने के लिए नं. -8571856900 पर सम्पर्क कर सकते हैं

उपायुक्त ने अनुरोध किया कि जो सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता व युवा साथी(Red Cross Society) रेड-क्रास के लाईफ मैम्बर बनना चाहते है वे जिला रेड-क्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के मोबाईल नं. -8571856900 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में

यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा लघु सचिवालय में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन

यह भी पढ़ें :  किसानों पर जोर नहीं चला तो कीमती भगत ने बनाया उद्योगपतियों को निशाना

Connect With Us : Twitter Facebook