Red Cross providing food packets to the needy on the ban on distribution of Langar: लंगर  बाँटने की पाबंदी पर ज़रूरतमंदों को खाने के पैकेट मुहैया करवा रहा  रेड क्रास

0
316

 पटियाला पटियाला ज़िले में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने और आम लोगों, ख़ास कर अलग -अलग स्थानों पर लंगर और राशन बाँटने’के नाम पर लोगों की तरफ से जारी गतिविधियों को बंद करन के लिए ज़िला मजिस्ट्रेट की तरफ से लंगर बाँटने पर लगाई गई पाबंदी के बाद में रेड क्रास सोसायटी पटियाला की टीमों ने अपनी, गतिविधियों तेज कर दीं हैं।

डीसी कुमार अमित ने बताया कि पटियाला शहर में आम लोगों पर संस्थाओं की तरफ से अपने तौर पर लंगर बाँटने पर पाबंदी लगाई गई है, क्योंकि इस के साथ कोरोनावायरस के फैलने का ख़तरा बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। इसलिए अब केवल नोडल एजेंसी ज़िला रेड क्रास सोसायटी की तरफ से ही लोगों को राशन और लंगर बांटा जा सकेगा। उन्होंने  कहा कि यदि कोई भी संस्था या निजी तौर पर कोई व्यक्ति ज़रूरतमंदों की मदद करना चाहता है तो वह रेड क्रास सोसायटी के साथ संपर्क करे।

ज़िला प्रशासन पटियाला ने ज़िला रेड क्रास सोसायटी के द्वारा जहाँ अब तक ज़रूरतमंदों की मदद करते रोज़मर्रा की भोजन के 8हज़ार पैकेट और अब तक 2 लाख के करीब पैकेट ज़रूरतमंदों तक पहुँचाएं हैं। वहीं जरूरतमन्दो को दवाएँ समेत ओर मेडिकल सहूलतें भी प्रदान की जा रही हैं। कर्फ़्यू के दौरान शहर की दो दर्जन से और ज्यादा धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की मदद के साथ रोज़मर्रा हज़ारों ज़रूरतमंदों को दो वक्त का खाना खिलाया जा रहा है।