हमें दिव्यांगजन की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए : डीसी

0
227
Red Cross office
Red Cross office

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हमें दिव्यांगजन की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए बेसक वह दिव्यांगजन किसी दूर दराज के क्षेत्र में ही क्यों ना रहता हो ऐसे दिव्यांगजन की पहचान कर रेडक्रॉस कार्यालय में सूची जमा करवानी चाहिए। यह विचार उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास समिति के अध्यक्ष डॉ. जयकृष्ण आभीर ने लघु सचिवालय मारनेवाले में एक दिव्यांगजन को चलने फिरने वाला वॉकर व हाईजिन कीट वितरित करते हुए व्यक्त किए।

डीसी ने दिव्यांग महिला को करवाया वॉकर व हाईजिन कीट उपलब्ध

रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि आज जब एक दिव्यांग महिला मीनाक्षी देवी जो गांव कांटी जिला महेंद्रगढ़ की अपने पति के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैठी थी उनसे जब वंहा बैठने का कारण पुछा तो उन्होंने बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है तथा घर में रेंगकर चलती है। यदि उसे चलने फिरने वाला वॉकर मिल जाए तो वह घर में वॉकर के माध्यम से अपने दैनिक कार्य कर सकती हैं।

उपायुक्त ने मौके पर ही रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर को निर्देश दिए कि दिव्यांग महिला मीनाक्षी को चलने फिरने वाला वॉकर व हाईजिन कीट उपलब्ध करवाई जाए। डॉ. जय कृष्ण आभीर ने मौके पर ही दिव्यांग महिला को चलने फिरने वाला वॉकर व हाईजिन कीट उपलब्ध करवाते हुए कहा कि जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसायटी सदैव दिव्यांगजन के साथ है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य बनकर आमजन की मदद के लिए आगे आएं।

यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा

यह भी पढ़ें –एडीसी ने ली बैंकर्स की ब्लॉक स्तरीय तिमाही समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook