नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उसने कभी सोचा भी नहीं था कि वो लघु सचिवालय में अपनी बेटी नेहा 9वीं कक्षा की छात्रा के लिए छोटी सी मदद मांगने जाएंगे और उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर से सीधे मिल पाएंगे।
यह वाक्य सोलह आने सच है जब गांव नूनी कंला के रणजीत अपनी पत्नी दर्शना के साथ लघु सचिवालय में खड़े थे तो डीसी ने उनके आने का कारण पुछा तो नेहा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है जो गिर जाने के कारण उसका पूरा जबड़ा खत्म हो गया और पैसे के अभाव में वो ईलाज भी नहीं करवा पाए जिसके कारण बेटी के जबडे़ की हालत और बिगड़ गई।
ईलाज दवा पानी के लिए व पीजीआई रोहतक जाने आने के लिए तथा अन्य सामग्री भी नेहा को भेंट की
उपायुक्त ने रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर को निर्देश दिया कि उनके घर जाकर उनकी माली हालत और नेहा के स्वास्थ्य की जानकारी लें। रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर उपायुक्त के आदेशों की पालना करते हुए नेहा और उसके परिवारजनों से मिले और उनकी माली हालत के बारे में बताया। सचिव द्वारा बताई गई हालत के बारे में सुनकर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि नेहा को कार्यालय में बुलाकर उनकी आर्थिक मदद की जाए। नेहा और परिवारजनों को लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में बुलाया और ईलाज दवा पानी के लिए व पीजीआई रोहतक जाने आने के लिए यथा सम्भव जिला अस्पताल कल्याण अनुभाग से आर्थिक मदद करने के साथ-साथ अन्य सामग्री भी नेहा को भेंट की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यदि हम अपनी नेक कमाई से थोड़ा सा डोनेशन भी रेडक्रास व अस्पताल कल्याण अनुभाग में करते हैं तो वह पैसा गरीब जरूरंतमंद मरीजों, विद्यार्थियों बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं के लिए खर्च किया जाता है। उन्होंने अनुरोध किया कि आमजन को जो सामाजिक कार्यो को समर्पित है उन्हे रेडक्रास का आजीवन सदस्य बनने के साथ-साथ अस्पताल कल्याण अनुभाग का भी आजीवन सदस्य बनना चाहिए और अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. ज्योति आभीर के साथ मिलकर समय-समय कैम्पों का आयोजन कर अस्पताल में विजिट कर जरूरतमंद मरीजों की सूची तैयार करनी चाहिए जिससे कि जो लोग उपायुक्त कार्यालय व रेडक्रास कार्यालय में नहीं आ सकते उनसे मिलकर उनकी मदद की जा सके।
उपायुक्त ने आह्वान किया कि वो रेडक्रास अस्पताल कल्याण अनुभाग में यथा सम्भव डोनेशन दें जिससे कि वो अधिक से अधिक मदद जरूरतमंद की कर सकें।
इस अवसर पर आजीवन सदस्य व नेहा के अभिभावक उपस्थित थे
इस अवसर पर रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर, डॉ. अनिता वर्मा, आजीवन सदस्य व नेहा के अभिभावक उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : पिछले 75 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर बजट होगा साबित
ये भी पढ़ें :बच्चों को शाम की भूख मिटाने के लिए दें भाकरी पिज़्ज़ा, एकदम नई रेसिपी
ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित