गाजियाबाद,। जनपद में रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव डा. किरण गर्ग ने बताया 8 मई (शुक्रवार) को रेडक्रॉस स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला एमएमजी अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आने वाले रक्तदाताओं को मॉस्क और सैनिटाइजर भेंट किया जाएगा । साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि कैसे मॉस्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके हम कोरोना संक्रमण से जंग जीत सकते हैं। रेडक्रास दिवस की थीम है- कीप क्लैपिंग फॉर अवर वॉलेंटियर्स एंड स्टाफ एराउंड द वर्ल्ड।
उन्होंने कहा रेडक्रॉस स्थापना दिवस के मौके पर अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें और पुण्य कमाएं। रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है और रक्तदान दूसरों की जान बचाने में भी मददगार साबित होता है। डा. किरण गर्ग ने कहा रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है और हार्ट अटैक की आशंका भी काफी कम हो जाती है। रक्तदान के लिए लॉक डाउन में जिला अस्पताल जा सकते हैं। वैसे भी पुलिस अस्पताल जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं रोकती।
रेडक्रॉस सोसायटी आपात काल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के अलावा उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करती है। उत्तर प्रदेश में रेडक्रॉस सोसायटी की 75 जिला एवं एक उप जिला शाखा है। हर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सोसायटी के पदेन उपाध्यक्ष और जिला अधिकारी अध्यक्ष होते हैं।
जनपद में सोसायटी की सचिव डा. किरण गर्ग ने बताया सोसायटी लगातर रक्तदान के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियोंको दूर करने का प्रयास करती है और समाज में इस महादान के प्रति लोगों को और अधिक संवेदनशील बनाने काप्रयास करती है, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करके खुद भी स्वस्थ रहें और जरूरतमंदों की मदद का जरियाबनकर समाज में अच्छी सोच का प्रसार कर सकें। आमतौर पर लोगों के दिमाग में रक्तदान के प्रति सबसे बड़ी गलतधारणा यह है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है और इससे एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतराबना रहता है। डा. गर्ग ने कहा, ऐसा कतई नहीं है और जागरूक लोग इन मिथकों को तोड़ने में सोसायटी की मदद कररहे हैं।
रेडक्रॉस सोसायटी मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम चलाती है। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण, रक्तदान के लिए प्रचार-प्रसार करना और रक्तदान शिविरों का आयोजन करना सोसायटी का मुख्य कार्य है।
रक्तदान से पहले इन बातों का ध्यान रखें :
– रक्तदान 18 वर्ष की आयु के बाद ही करें।
– रक्तदाता का वजट 45 से 50 किग्रा से कम न हो।
– रक्तदान से 24 घंटे पहले से शराब, धूम्रपान और तंबाकू का सेवन न करें।
– आपको कोई बीमारी हो तो रक्तदान से पहले डॉक्टर को सूचित करें।
– रक्तदान करने से पहले अच्छी नींद लें।
– रक्तदान से पूर्व आयरन से भरपूर चीजों का सेवन करें।।