Red Cross Department : राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किशोरियों के लिए जीवन कौशल विकास शिविर आयोजित

0
167
कार्यक्रम में संबोधित करती प्रवक्ता पवित्रा यादव।
कार्यक्रम में संबोधित करती प्रवक्ता पवित्रा यादव।
  • कैंप में लगभग 50 लड़कियों ने लिया भाग

Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Department, नीरज कौशिक, नारनौल :
राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में आयोजित किशोरियों के लिए जीवन कौशल विकास शिविर का आज समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश दहिया की अध्यक्षता में समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पांच दिवसीय कैंप में लगभग 50 लड़कियों ने भाग लिया।

प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश दहिया ने सभी प्रतिभागियों को कैंप के दौरान सीखे गए कौशलों को अपने तथा अपने समाज में प्रसार करने की अपील की।

रेडक्रॉस विभाग से डिविजनल कमांडर टेक चंद यादव ने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम के तहत गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सीटबेल्ट और हेलमेट पहनें। फुटपाथों पर संभलकर चलें और जेब्रा क्रॉसिंग से ही क्रॉस करें। गति सीमा का ध्यान रखें। कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं।

इस मौके पर उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।

प्राथमिक सहायता प्रवक्ता पवित्रा यादव ने प्राथमिक सहायता के उद्देश्यों, जलना, झुलसना, पानी में डूबना हड्डी की टूट, सांप व कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के अचानक बेहोश हो जाने उसकी ह्रदय की गति बंद हो जाने और उसकी स्वांस अवरुद्ध होने पर कैसे सीपीआर दिया जाता है आदि बातें प्रेक्टिकल करके दिखाया। कैंप में गजानंद यादव, निशा पांडेय तथा सरिता ने अहम भुमिका निभाई।

कैंप में स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, रेडक्रॉस विभाग से नियमित विभिन्न वक्ताओं ने शिरकत की। कैंप में जैम जैली, आचार पापड़ बनाना, स्वछता जागरुकता, आर्ट एंड क्राफ्ट, नैतिकता एवं अनुशासन, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, प्राथमिक सहायता जैसे विभिन्न विषयों से अवगत करवाया। सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही आकर्षक आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित पेंटिंग, मटका पेंटिंग, व्यर्थ सामान से विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी वक्ताओं, स्टॉफ सदस्यों तथा प्रतिभागियों को जलपान करवाया।

यह भी पढ़ें  : Rashtra Ratna Award : राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन करेगा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook