Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने आज उपायुक्त कार्यालय में दिव्यांगजन की सेवा के उद्देश्य को लेकर गांव चेलावास के दिव्यांग ईश्वर सिंह को इलेक्ट्रॉनिक्स ब्लाइंड स्टीक भेंट की।
डीसी ने जिला रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता को निर्देश दिए कि रेडक्रास समिति की ओर से जिला के प्रत्येक दिव्यांगजन को सहायक व कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाएं।
इसी कड़ी में गत दिनों मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिले के 9 गांवों के 70 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, हियरिंग ऐड, बैशाखी, स्टीक आदि सहायक उपकरण उनकी सहायतार्थ उपलब्ध करवाए गए। डीसी ने कहा कि किसी भी दिव्यांगजन को यदि किसी भी कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता है तो वे अपना पंजीकरण रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जाकर करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी
यह भी पढ़ें : Legally News: पूर्व विधायक शोएब लोन को हाईकोर्ट से राहत, कथित पत्नी की शिकायत के आधार पर नहीं होगी जांच
Connect With Us: Twitter Facebook