Red Cross Committee Narnaul: नारनौल के स्लम एरिया में टीबी स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कैम्प आयोजित

0
150
कैंप में मौजूद चिकित्सकों से बात करते सचिव महेश गुप्ता।
कैंप में मौजूद चिकित्सकों से बात करते सचिव महेश गुप्ता।
  • कैंप में 252 लोगों की हुई जांच

Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Committee Narnaul, नीरज कौशिक, नारनौल :
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में व रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता की मौजूदगी में बुधवार को नारनौल के रेलवे रोड़ स्थित स्लम एरिया में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया। कैंप में कुल 252 लोगों की जांच की गई।

रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करने से टीबी की बिमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा कोई व्यक्ति टीबी रोग से पीड़ित है तो उसकी पहचान करना है। उन्होंने कहा कि टीबी (क्षय) रोग एक घातक बिमारी है जिसका ईलाज शुरू में सम्भव है।

इस मौके पर टीबी कोऑर्डिनेटर शोभा ने टीबी से ग्रस्त संदिग्ध लोगों को सामान्य अस्पताल में जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार के शिविरों का आयोजन रेडक्रास सोसायटी की ओर से समय-समय पर किया जाता रहता है।

उन्होंने बताया कि आज टीबी स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कैम्प के अतिरिक्त आयुर्वेदिक विभाग एवं जयपुर हार्ट एवं जरनल अस्पताल नारनौल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच कैम्प का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डा. संदीप यादव, डा.. मनोज, मनोज मितल, डा. रोहित के अलावा डा. हनु यादव, टीबी हेल्थ विजिटर दीपक प्रकाश एवं सामान्य अस्पताल की टीम का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक