Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

0
166
कैंप में मौजूद चिकित्सक।
कैंप में मौजूद चिकित्सक।
  • 97 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला रेड क्रॉस समिति व अरावली पावर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सौजन्य से दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 5 से 11 दिसंबर तक चलाए जा रहे दिव्यांग चिन्हित (एसेसमेन्ट) शिविर के आज छटे दिन अटेली में आयोजित कैंप में 40 दिव्यांगजनों का एसेसमेन्ट किया तथा 97 मरीजों के स्वास्थ्य जांच की जांच की गई।

रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में मरीजों के हृदय गत्ति, ब्लड प्रेशर, शुगर ईसीजी, हृदय रोग, दमा, स्वास, नजला, हड्डी रोग व फिजियोथेरापी की गई तथा आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में सरकारी अस्पताल नारनौल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. केके यादव, अरवन राव मैमोरियल जयपुर हार्ट एण्ड जरनल अस्पताल से मनोज मित्तल एवं आयुष विभाग की टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की।

यह भी पढ़ें  : Marriage Without Dowry : केवल एक रुपए का शगुन लेकर विवाह किया एडवोकेट बेटे का, कृषि वैज्ञानिक डा. पंवार ने स्थापित की मिसाल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook