- रेडक्रास समिति की ओर से कैंप लगाकर दिव्यांगों को करवाए जाते हैं कृत्रिम अंग वितरित
Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
दिव्यांगजनों का आर्थिक उत्थान करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। दिव्यांगजनों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज लघु सचिवालय नारनौल में गांव बेगपुर के दिव्यांग योगेश को कान की मशीन वितरित करते हुए कही।
बेगपुर के दिव्यांग योगेश की बहन प्रज्ञा ने आज डीसी मोनिका गुप्ता को अपने भाई के लिए कान की मशीन के लिए शिकायत रखी। इस पर डीसी ने जिला रेडक्रॉस सचिव को कान की मशीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला रेडक्रॉस कार्यालय से एसपी सिंह ने उसी समय दिव्यांग योगेश को कान की मशीन उपलब्ध करवा दी। कान की मशीन उपलब्ध करवाने के 10 मिनट बाद ही योगेश ने डीसी मोनिका गुप्ता से बात की और उन्होंने मशीन उपलब्ध करवाने के लिए डीसी मोनिका गुप्ता व जिला रेडक्रॉस सचिव का आभार व्यक्त किया।
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से रेडक्रास समिति की ओर से समय-समय पर कैंप लगाकर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की सहायता के लिए रेडक्रास समिति की ओर से व्हीलचेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, कान की मशीन, चश्मा व अन्य कृत्रिम अंग दिए जाते हैं। इसके अलावा आमजन की अन्य शिकायत सुनी। उन्होंने इन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जो आमजन अपने काम करवाने के लिए कार्यालय में आते हैं संबंधित अधिकारी उनका काम समय पर करें जो भी अधिकारी कार्य के प्रति लापरवाही करेगा उस अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण
Connect With Us: Twitter Facebook