Aaj Samaj (आज समाज), Red Cross Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड जागरूकता अभियान एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान की कड़ी में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछोद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य भूप सिंह यादव ने की।

इस मौके पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता पवित्रा यादव ने सीपीआर, घाव, रक्त का बहना, जलना व झुलसना, हड्डियों की टूट, सड़क सुरक्षा तथा रोगी को शीघ्र अस्पताल में पहुंचाने के तौर तरीके बताएं। उन्होंने व्यक्ति की हृदय गति रुकने पर सीपीआर के माध्यम से हृदय और फेफड़ो को पुनः जागरित करने के बारे में प्रैक्टिकल करके बताया तथा तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल भेजने की विधियां बताई।

इस मौके पर यातायात पुलिस थाना प्रबंधक सत्यनारायण व सब इंस्पेक्टर महेश कुमार ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन की गति पर नियंत्रण, रेड लाइट्स का ध्यान रखें व टेक ओवर करते समय सतर्क रहें तो काफी हद तक सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर उसका जीवन बचाता है तो पुलिस द्वारा किसी तरह के कोई सवाल नहीं पूछे जाएंगे तथा जिला प्रशासन द्वारा उस व्यक्ति को प्रशंसा पत्र व 5 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस मौके पर एंबुलेस ब्रिगेड कमांडर टेकचंद यादव ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। नीतीश यादव ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड जागरूकता अभियान एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान की कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछोद में प्राचार्य राजेश कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्राचार्य राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह सरकार का एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि नशा के दुष्प्रभावों व सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जो जानकारी दी गई है हमें उसका पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Mental Health : मेंटल हेल्थ पर ऑनलाइन सेशन 23 को

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook