गगन बावा, गुरदासपुर:
सोमवार को अमृतसर के एक गांव में टिफन बम मिलने के बाद जिला गुरदासपुर में भी रेड अर्ल्ट कर दिया गया है। इसके चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल सहित पूरे शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा जगह जगह नाकाबंदी कर शहर में आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस विभाग द्वारा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए 25 टीमें बनाई गई हैं ताकि शहर व आस पास क्षेत्र में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके।
एसएसपी डॉ.नानक सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते पहले ही नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है , लेकिन अब नाकों की संख्या बढ़ाकर 25 कर दी गई है। शहर के हर मुख्य रास्ते, बाईपास, लिंक रोड्स पर नाकाबंदी की गई है। अगर पुलिस को कोई भी संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बस स्टैंड गुरदासपुर, रेलवे स्टेशन, समारोह स्थल सहित कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है और बहुत बारीकी से वाहनों की चेकिंग की गई है। उन्होंने बताया कि जिस तरह अमृतसर के बार्डर एरिया में ड्रोन के जरिए टिफन बम फेंके गए हैं उसके चलते उन्होंने भी अपने जिले के साथ लगते बार्डर पर बीएसएफ के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया है।
एसएसपी डॉ.नानक सिंह ने कहा कि शहरवासियों को चाहिए कि अगर वे किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु देखते हैं तो उसे छेड़ने की बजाए पुलिस को सूचित करें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.