Aaj Samaj (आज समाज),Rectification Of Voter List, पानीपत : इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई वर्चुअल ट्रेनिंग में जिला इलेक्शन कार्यालय के अधिकारियों को मतदाता सूची की शुद्धि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देश पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता होने गर्व की बात है। हर युवा जो 18 वर्ष का हो चुका है अपना मत जरूर बनवाना चाहिये। मत हमारी पहचान है। जिले में मतों के बनाने का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों का 21 जुलाई से 28 अगस्त तक जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का शुद्धिकरण कर रहे हैं।

  • वर्चुअल ट्रेनिंग में जिला इलेक्शन कार्यालय के अधिकारियों ने ली जरूरी जानकारी
  • स्कूल की समाप्ती के बाद भी कार्य करेंगे बीएलओ
  • युवा आवश्यक रूप से मत बनवायें

कमीशन की नई गाइड लाइन को भी वर्चुअल ट्रेनिंग के दौरान बताया

वर्चुअल ट्रेनिंग में एसडीएम ने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक(शनिवार व रविवार) दावे व आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। 21 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक तक(शनिवार व रविवार) व 4 नवंबर से 5 नवंबर तक के पोलिंग स्टेशन पर शिविरों का आयोजन करके मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाएगा। उन्होंने वर्चुअल ट्रेनिंग के माध्यम से कहा कि मतदाता सूची शुद्धीकरण को लेकर हमें ध्यान पूर्वक कार्य करने की जरूरत है। बीएलओ डोर टू डोर ध्यान पूर्वक कार्य करें। कोई भी घर ना छुटे इस बात का ध्यान रखें। रिपोर्ट को समय पर आगे भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ स्कूल की समाप्ति के बाद मतदाता सूची पर कार्य करें। क्योंकि फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही सही तस्वीर आती है। उन्होंने कमीशन की नई गाइड लाइन को भी वर्चुअल ट्रेनिंग के दौरान बताया।

नेपाल या बांग्लादेश से यहां रह रहे हैं उनका किसी भी सूरत में वोट न बनाएं

उन्होंने बताया सभी बीएलओ इस बात का ध्यान रहे कि व मतदाता सूची में कोई वीआईपी, पत्रकार या खिलाड़ी का किसी भी तरह से वोट कटा ना हो इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इन पर गंभीरता से कार्य करें। वोट के लिए जो फॉर्म भरने जरूरी है उन्हें अवश्य भरे व गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की जो लोग नेपाल से आकर या बांग्लादेश से आकर यहां रह रहे हैं उनका किसी भी सूरत में वोट न बनाएं क्योंकि यह गंभीर विषय है। समय-समय पर पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठकर कर तालमेल स्थापित करें व उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराने का कार्य करते रहें। इस मौके पर नगराधीश राजेश कुमार सोनी, एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नायब तहसीलदार सुदेश राणा, निर्वाचन कानूनगो सोनिया, अमरेंद्र, महेंद्र, कमल मौजूद रहे।