सरकार ने सभी विभागों से मांगा खाली पदों का ब्यौरा
(आज समाज) चंडीगढ़: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द ही ग्रुप डी के खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों को से खाली ग्रुप डी के पदों का ब्यौरा मांगा गया है। सभी विभागों द्वारा खाली पदों का ब्यौरा देने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पत्र में बताया गया है कि सभी विभाग अपने यहां रिक्त ग्रुप डी के पदों का जिला वाइज और कैटेगरी वाइज ब्योरा दें।
इनमें हरियाणा रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर स्वीकृत, खाली पद और नए पदों का ब्योरा दिया जाना है। इसमें हिदायत दी गई कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 2023 में जारी विज्ञापित पदों को छोड़कर यह जानकारी देनी होगी। इस बारे में हरियाणा मानव संसाधन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। साथ ही, तय प्रफोर्मा में पूरी जानकारी देने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है।
ग्रुप सी में चयनित होने वाले युवाओं ने छोड़ी ग्रुप डी की नौकरी
गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। आयोग की तरफ से ग्रुप डी भर्ती का रिजल्ट पहले जारी किया गया और युवाओं को नौकरी दी गई तथा ग्रुप सी का रिजल्ट बाद में आया। ऐसे में जब ग्रुप सी का रिजल्ट आया, तो काफी युवा ग्रुप डी की नौकरी छोड़ ग्रुप सी में चले गए। ऐसे में ग्रुप डी के पद खाली हो गए है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना